भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है रतन टाटा, ऑस्ट्रेलिया ने नवाजा अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से
भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है। ऑस्ट्रेलिया के राजदूत ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी और कहा कि रतन टाटा को 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से सम्मानित किया गया है।
भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है। ऑस्ट्रेलिया के राजदूत ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी और कहा कि रतन टाटा को 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से सम्मानित किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई एंबेसडर बेसी और फैरेल ने अपने ट्वीट में कहा है कि रतन टाटा ने भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में भी अपना योगदान दिया है। यह एक दिग्गज बिजनेसमैन हैं।
रतन टाटा ने खुशी जाहिर की
फैरेल ने ट्विटर पर कई तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि रतन टाटा भारत में बिजनेसमैन, इंडस्ट्री और परोपकार के दिग्गज हैं। उनके योगदान का असर ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिला है।
रतन टाटा ने आगे लिखा कि ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों पर लॉन्ग स्टैंडिंग कमेटी के लिए 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से सम्मानित होना खुशी की बात है।
रतन टाटा को मानद अधिकारी के रूप में चुना गया
रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय संबंध, व्यापार, निवेश और परोपकार के लिए ऑस्ट्रेलिया के जनरल डिवीजन में मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
टाटा पावर ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव राहुल रंजन ने भी अपने लिंक्डइन पोस्ट पर इस समारोह की एक फोटो शेयर की है।
रतन टाटा का विश्व को योगदान
राहुल रंजन ने अपने पोस्ट में लिखा कि रतन टाटा का योगदान दुनियाभर में है। उनके नेतृत्व गुणों और दृष्टि ने कई लोगों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। रतन टाटा ने भी अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दिया है। साथ ही रतन टाटा ने परोपकार के लिए भी काफी काम किया है।
What's Your Reaction?